healing words

शब्दों की शक्ति से मोन की ओर

ख़ुदा ने कहा —
इस बार तो रुक जा इस दुनिया में।
मैंने कहा —
तेरा प्यार ही तो है,
इतना प्यारा,
कि रुक नहीं पाता हूँ।
ऊपर से मेरी दीवानगी —
जो हर सरहद तोड़ देती है।

मैंने रब से पूछा —
कब तक आएगा तू?
उसने मुस्कुरा कर कहा —
मैं तो तेरा इंतज़ार कर रहा हूँ,
तेरे भीतर,
तेरे हर साँस में।

Sapta

Posted in

Leave a comment